IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर भारत के पांचवें खिलाड़ी के तौर पर तुषार देशपांडे ने किया डेब्यू

By Kusum | Jul 13, 2024

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच हरारे में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले और दूसरे मैच के बाद चौथे मैच में भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दौरे पर भारत के पांचवें खिलाड़ी ने डेब्यू किया है। चौथे मैच में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को जगह दी गई है। वह आवेश खान की जगह टीम में खेलने उतरे हैं। 


तुषार देशपांडे ने डेब्यू कैप मिलने पर कहा कि, यहां आकर बहुत खुश हूं, ये मेरे बचपन के दिनों की याद दिलाता है, जब मैंने अपने देश के बारे में खेलने का सपना देखा था। नीली जर्सी पहनकर यहां आना बहुत गर्व की बात है। मेरे लिए ये बहुत मायने रखता है। यहां का माहौल वाकई बहुत बढ़िया है। आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने से मुझे मदद मिली। ये अनुभव निश्चित रूप से अंतर्राष्ट्रीय मैचों में मेरे काम आएगा। मैंने बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की, इसलिए ये मेरे लिए स्वाभाविक है, इसे निखारने की कोशिश कर रहा हूं और मैं इस पर काम कर रहा हूं।


तेज गेंदबाज आवेश खान ने अभी तक तीन मैच में 6 विकेट लिए हैं और उन्होंने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि, हम यहां अलग-अलग विकेट पर खेले हैं। हमने पहले दो मैच एक ही विकेट पर खेले थे। पहले मैच में उससे अच्छी उछाल मिल रही थी लेकिन दूसरे मैच में वह सपाट हो गया था। परिस्थितियां अच्छी हैं और क्योंकि ये मैदान खुला है इसलिए गेंद थोड़ स्विंग भी हो रही है। 

प्रमुख खबरें

सत्ता स्थायी नहीं: Karnataka में Siddaramaiah को शिवकुमार का सीधा संदेश! सियासी सरगर्मी बढ़ी

Vaikuntha Ekadashi 2025: 30 दिसंबर को खुलेगा स्वर्ग का द्वार, जानें शुभ मुहूर्त और पाएं मोक्ष का वरदान

वंच‍ित बहुजन से हाथक‍ितना होगा मजबूत? 25 साल बाद BMC चुनाव में कांग्रेस-VBA एक साथ

Smriti Mandhana का तूफानी डबल धमाका, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 1700 रन का आंकड़ा पार कर इतिहास रचा