विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर भी खुश नहीं स्मृति मंधाना, कही दिल की बात

By Kusum | Sep 21, 2025

भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और अंतिम वनडे मैच 43 रन से हार गई। इस हार के कारण भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज जीतने से चूक गई और 1-2 से सीरीज हार गई। हालांकि, उप कप्तान स्मृति मंधाना के बल्ले से शानदार बल्लेबाजी को नजरअंदाज हीं किया जा सकता। 


बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 413 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को मुकाबले बनाए रखा। एक समय तो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज वनडे शतक जड़कर उन्हें ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया। इस दौरान मंधाना ने 50 गेंद में शतक बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 


हालांकि, वह कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी खुश नहीं थीं। क्योंकि उन्होंने इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी नहीं करार दिया। स्मृति मंधाना ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि ये मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है या नहीं, क्योंकि जब आप 413 रन का पीछा करते हैं तो आपके पास खेलने के लिए कोई और गियर नहीं होता। छक्के लगाने के मामले में शायद हां, लेकिन मैं इसे सर्वश्रेष्ठ नहीं मानूंगी। जब भी आप शतक बनाते हैं और टीम जीतती है मेरा मतलब है कि वह एक यादगार पारी बन जाती है। 


फिलहाल, मंधाना ने बेहतरी स्ट्रोक प्ले और जबरदस्त पावर-हिटिंग के कारण कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। तीन मैच की सीरीज में बराबरी हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पहली तीन मैच की सीरीज में बराबरी हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कगार पर था लेकिन मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद लक्ष्य का पीछा करना और मुश्किल हो गया। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री