इमरान के आग्रह को भारत ने स्वीकारा, दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की होगी बैठक

By अंकित सिंह | Sep 20, 2018

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर दोनों देशों के बीच रिश्तों के लिए चुनौती बने आतंकवाद और कश्मीर सहित सभी अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत शुरू करने की इच्छा जताई थी जिसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बैठक करेंगे पर बातचीत नहीं होगी।

 

रवीश ने कहा कि आतंकवाद पर भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बातचीत की प्रक्रिया की शुरूआत नहीं हुई है। रवीश ने कहा कि बैठक की तारीख और स्थान तय नहीं है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच बैठक 24 से 29 सितंबर के बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर हो सकती है।  

प्रमुख खबरें

KKR vs DC IPL 2024: सॉल्ट और चक्रवर्ती के तूफान में उड़ी दिल्ली, कोलकाता की शानदार जीत

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी