आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली ताकतों के मुकाबले के लिए भारत, बांग्लादेश की साझा प्रतिबद्धता: श्रृंगला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2021

नयी दिल्ली|  विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता साझा करते हैं।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट के जरिए गलत सूचना और दुष्प्रचार जैसी चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है। भारत-बांग्लादेश राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ ‘मैत्री दिवस’ के उपलक्ष्य में भारतीय वैश्विक परिषद में एक कार्यक्रम में श्रृंगला ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रभावी सहयोग सामाजिक सद्भाव को बनाए रखने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

श्रृंगला ने कहा कि भारत और बांग्लादेश एक साथ न केवल ढाका और नयी दिल्ली में बल्कि दुनिया भर की 18 राजधानियों में मैत्री दिवस मना रहे हैं। यह न केवल इस बात की पुष्टि करता है कि बंधन मजबूत हैं बल्कि भविष्य के लिए रिश्ते भी मजबूत होने का संकेत देता है।

उन्होंने कहा कि दोनों देश आतंकवाद और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाली विघटनकारी ताकतों का मुकाबला करने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता साझा करते हैं।

विदेश सचिव ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से गलत सूचना और दुष्प्रचार जैसी नयी और उभरती चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण है।

प्रमुख खबरें

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान को ढर्रे पर लाना चाहेंगे सनराइजर्स

Uttar Pradesh : समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी में मोदी की गारंटी बनाम मुलायम की विरासत

झूठ बोलना कांग्रेस की आदत, Chhattisgarh में बोले Amit Shah- पिछले 10 साल से हम सत्ता में है, हमने आरक्षण नहीं हटाया, ना हटाएंगे

GST संग्रह दो लाख करोड़ रुपये के पार, अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा