भारत ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा : रिपोर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023

भारत ने कनाडा से 10 अक्टूबर तक उसके 41 राजनयिकों को देश से वापस बुलाने को कहा है। फाइनेंशियल टाइम्स अखबार ने मंगलवार को अपनी खबर में यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली द्वारा ओटावा को भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए कहने के 12 दिन बाद आई खबर पर न तो भारत और न ही कनाडा ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की।

खबर में कहा गया है कि कनाडा के भारत में 62 राजनयिक हैं और नयी दिल्ली ने कहा कि यह संख्या 41 कम की जानी चाहिए। जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में गंभीर तनाव आ गया।

भारत ने आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” कहकर खारिज कर दिया और इस मामले पर ओटावा में एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।

ब्रिटिश कोलंबिया में दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने 18 जून को निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भारत ने उसे 2020 में आतंकवादी घोषित किया था।

भारत ने 21 सितंबर को कनाडा से देश में अपनी राजनयिक उपस्थिति को कम करने के लिए कहा क्योंकि नयी दिल्ली के खिलाफ ओटावा के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गए थे।

प्रमुख खबरें

सेना के लिए 79,000 करोड़ के हथियार: राजनाथ सिंह बोले- अब बढ़ेगी परिचालन क्षमता

शिमला-मनाली की भीड़ से परेशान? चंडीगढ़ के पास इन 3 खूबसूरत हिल स्टेशनों पर मनाएं सुकून भरी छुट्टियां

BCCI का बड़ा बयान: Gautam Gambhir को हटाने की कोई योजना नहीं, अटकलें निराधार

श्रीलंका हनीमून का झगड़ा बना नवविवाहित जोड़े की मौत की वजह? बेंगलुरु में पत्नी ने लगाई फांसी, पति ने 1000 KM दूर जाकर की आत्महत्या