India ने दूसरे T20 International में New Zealand को सात विकेट से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2026

कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82) और इशान किशन (76) की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को 28 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया।

बल्लेबाजी के लिए आसान परिस्थितियों में न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 208 रन पर रोकने के बाद भारत ने 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 209 रन बना श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

सूर्यकुमार ने 37 गेंद की नाबाद पारी के दौरान नौ चौके और चार छक्के लगाने के अलावा तीसरे विकेट के लिए इशान के साथ महज 49 गेंद में 122 और शिवम दुबे (नाबाद 36) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 81 रन की अटूट की साझेदारी के साथ टीम के आसानी से जीत दिला दी। इशान ने 32 गेंद की पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाये जबकि दुबे ने 18 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और एक चौका जड़ा।

प्रमुख खबरें

Ishan Kishan का रायपुर में तूफान! New Zealand के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Indonesia Masters: क्वार्टर फाइनल में हार के बाद PV Sindhu को रेड कार्ड दिखाया गया, Lakshya Sen भी हो गए बाहर

फरीदाबाद में हैवानियत: 50 तक गिनती नहीं लिख पाई 4 साल की मासूम, सनकी पिता ने पीट-पीटकर ले ली जान

US Monster Winter Storm | अमेरिका में बर्फीले तूफान तांडव! 2000 मील लंबा मॉन्स्टर स्टॉर्म, 7000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 17 राज्यों में इमरजेंसी