मुख्यमंत्री योगी पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, बोले- भारत धार्मिक पुस्तकों पर करता है विश्वास

By अनुराग गुप्ता | Feb 12, 2022

नयी दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर शनिवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत धार्मिक पुस्तकों पर विश्वास करता है लेकिन मुख्यमंत्री योगी इसको समझ नहीं पा रहे हैं। दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर दो टूक बयान देते हुए कहा था कि देश की व्यवस्था शरियत से नहीं बल्कि संविधान से चलेगी। हर संस्था को अपना ड्रेस कोड तैयार करने का अधिकार है। 

इसे भी पढ़ें: Hijab Contoversy । हिजाब विवाद पर योगी बोले- शरीयत नहीं, संविधान से चलेगा देश 

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी ?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत का कोई धर्म नहीं है। भारत कुरान, गुरु ग्रंथ साहिब और गीता जैसी सभी धार्मिक पुस्तकों में विश्वास करता है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे समझ नहीं पा रहे हैं। ओवैसी ने इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हिजाब विवाद को लेकर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा था कि हिजाब विवाद पर वो चुप्‍पी क्‍यों साधे हुए हैं। हिजाब के सवालों से अखिर वे दूर क्‍यों भाग रहे हैं ? हिजाब का मुद्दा पूरी तरह से निजता का मुद्दा है। यह मौलिक अधिकार और महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी लगातार हिजाब मामले को उठा रहे हैं और इसके जरिए सत्तारूढ़ भाजपा और अखिलेश यादव की पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: योगी का तंज, जिनको स्वयं नहीं मालूम कि वे हिन्दू हैं या नहीं, वे हिन्दू की परिभाषा बता रहे 

एआईएमआईएम प्रमुख ने एक चुनावी जनसभा में बताया था कि वो कर्नाटक के मांड्या में अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाली लड़की और उसके पिता के साथ वर्चुअल माध्यम से बात की है।

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप