By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2020
कराची। भारत में जन्मे जाने-माने पाकिस्तानी शिया विद्वान अल्लामा जमीर अख्तर नकवी का हृदयाघात से यहां निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। नकवी का जन्म 1944 में लखनऊ में हुआ था, जहां उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई की और 1967 में कराची आ गये। डॉन अखबार ने रविवार को खबर प्रकाशित की कि नकवी ने शनिवार देर रात अंतिम सांस ली।
अखबार ने आगा खां यूनिवर्सिटी अस्पताल के डॉक्टरों के हवाले से कहा कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। नकवी को विज्ञान, दर्शन, साहित्य, संस्कृति, पत्रकारिता और इस्लामी अध्ययन के गूढ़ ज्ञान के लिए जाना जाता था। उन्होंने उर्दू गजलों समेत अनेक विषयों पर 28 पुस्तकें लिखी हैं।