भारत-ब्रिटेन साइबर डोमेन में सहयोग मजबूत करने पर राजी हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2021

नयी दिल्ली| भारत और ब्रिटेन बृहस्पतिवार को साइबर डोमेन से पैदा होने वाली विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग को और प्रगाढ़ करने पर सहमत हुए।

साइबर अवरोध (डिटरेंश) पर भारत-ब्रिटेन संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक में दोनों पक्षों ने उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त रूप से रणनीति विकसित करने के लिए मिलकर काम करने का निर्णय किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘साइबर अवरोध से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: न्याय प्रणाली में न्याय तक स्वतंत्र पहुंच अंतर्निहित है: न्यायालय

साथ ही 17 अप्रैल, 2018 को हस्ताक्षरित साइबर संबंधों पर भारत-ब्रिटेन फ्रेमवर्क (रूपरेखा) के तहत मौजूदा द्विपक्षीय साइबर सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर भी बातचीत हुई।’’ यह बैठक वर्चुअल तरीके से हुई।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत और ब्रिटेन एक-दूसरे के साथ निकटता से काम करने, साइबर अवरोध के संबंध में विभिन्न चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए लगातार संपर्क में रहने और इस संबंध में प्रभावी रणनीति बनाने पर सहमत हुए।’’

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (साइबर डिप्लोमेसी) अतुल मल्हारी गोतसुर्वे ने किया जबकि ब्रिटिश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश विभाग में राष्ट्रमंडल विकास कार्यालय (एफसीडीओ) के साइबर डायरेक्टर विल मिडल्टन ने किया। इस बैठक में दोनों देशों के संबंधित मंत्रालयों और विभागों के साइबर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे की परियोजनाओं की समीक्षा की

 

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध