केंद्रीय मंत्री ने पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे की परियोजनाओं की समीक्षा की

प्रतिरूप फोटो
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25 2021 7:07AM
रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने बुधवार कोकहा कि एक बार पूरा होने के बाद इससे पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों से संपर्क का नया माध्यम खुलेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।
गुवाहाटी| रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने बुधवार को पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रही रेलवे परियोजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की।
मंत्री ने कहा कि एनएफआर ने पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानियों को जोड़ने के लिए नई रेलवे लाइन परियोजनाओं को शुरू किया है और वह पूरा होने के विभिन चरणों में हैं।उन्होंने कहा कि एक बार पूरा होने के बाद इससे पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों से संपर्क का नया माध्यम खुलेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।
इसे भी पढ़ें: संप्रभुता के मुद्दे पर रुख अलग होने के बावजूद उल्फा के साथ बातचीत की प्रक्रिया जारी: सरमा
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़