By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2018
नयी दिल्ली। भारत में आसियान के ब्रांडों और खुदरा कारोबारियों के लिए एक स्थान पर सोर्सिंग (खरीद) का गंतव्य बनने की क्षमता है। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि दस राष्ट्रों के ब्लॉक के परिधान विनिर्माताओं के लिए यहां निवेश करने के भारी अवसर हैं। घरेलू बाजार का लाभ उठाने के अलावा वे यहां से निर्यात भी कर सकते हैं।
यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत के पास सभी प्रकार के कपड़ों और परिधानों के उत्पादन और निर्यात की क्षमता है। इसमें सभी हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद शामिल हैं। ईरानी ने बताया कि वर्ष 2016 में भारत ने आसियान को 120.3 करोड़ डॉलर के कपड़े और परिधानों का निर्यात किया, जबकि वहा से 54.6 करोड़ डॉलर का आयात किया। ईरानी ने कहा कि भारत के पास आसियान देशों के कपड़ा विनिर्माताओं को यहां निवेश के लिए आकर्षित करने का अवसर है।