पाक विदेश मंत्री ने जर्मन समकक्ष से कहा: दुर्घटनावश मिसाइल चलने पर भारत की सफाई ‘सतही’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 15, 2022

इस्लामाबाद| पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि भारत से दुर्घटनावश चली मिसाइल के पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरना एक गंभीर मामला है, जिसका समाधान नयी दिल्ली द्वारा महज सतही सफाई देने से नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस मामले की संयुक्त जांच की मांग दोहरायी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुरैशी ने अपनी जर्मन समकक्ष एनालेना बारबॉक के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान उक्त टिप्पणी की। बयान के मुताबिक कुरैशी ने नौ मार्च को भारतीय मिसाइल द्वारा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किये जाने की बारबॉक को जानकारी दी।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने इसे लेकर खेद जताया था और कहा मिसाइल दुर्घटनावश चल गयी थी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हालांकि कुरैशी ने कहा कि इस तरह के गंभीर मामले का भारतीय पक्ष की सतही सफाई के साथ समाधान नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने संयुक्त जांच का आह्वान किया है और वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से परमाणुकृत माहौल में गंभीर किस्म की इस घटना का गहरा संज्ञान लेने तथा इस क्षेत्र में रणनीतिक स्थायित्व को अक्षुण्ण रखने एवं उसे बढ़ावा देने में अपनी उचित भूमिका निभाने का आह्वान कर रहा है।

शु्क्रवार को भारत सरकार ने कहा था कि दो दिन पहले ‘दुर्घटनावश’ उससे मिसाइल चली गयी थी जो पाकिस्तान में जा गिरी थी और नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से हुई यह घटना ‘बेहद अफसोसजनक’ है।

प्रमुख खबरें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत

Yearly Horoscope 2026: 2026 का महा राशिफल, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, सफलता या नुकसान

मैदान पर घायल हुए स्टार क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा