जाकिर नाइक मामले में बोले मलेशियाई PM, मोदी ने नहीं की उसकी मांग

By अनुराग गुप्ता | Sep 17, 2019

मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद ने इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक के मामले में एक दावा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाइक को कभी भी मलेशिया से वापस भेजने का अनुरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोई भी नाइक को अपनी देश में पनाह नहीं देना चाहता। 

इसे भी पढ़ें: धारा 370 पर सरकार ने लिया ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय: नाईक

महातिर बिन मोहम्मद ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जाकिर नाइक को वापस भेजने के लिए कुछ भी नहीं कहा क्योंकि यह आदमी भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। आपको बता दें कि पिछले दिनों मलेशिया में नाइक के भाषकों पर रोक लगा दी थी।

इसे भी पढ़ें: मलेशिया के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का उठाया मुद्दा

महातिर ने आगे कहा कि नाइक इस देश का नागरिक नहीं है उसे पहले की सरकार द्वारा अस्थाई दर्जा दिया गया था। रूस में पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) की पांचवीं बैठक के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से मुलाकात की थी और उस समय कहा गया था कि मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी