मलेशिया के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का उठाया मुद्दा

pm-narendra-modi-meets-malaysian-pm-mahathir-in-russia
[email protected] । Sep 5 2019 12:48PM

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के पूर्वी सुदूर क्षेत्र में यहां पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) की पांचवीं बैठक के इतर मलेशिया के प्रधानमंत्री से बात की।

व्लादिवोस्तोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने दोनों देशों के लोगों के कल्याण के लिए द्विपक्षीय संबंधों को विविधतापूर्ण बनाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के पूर्वी सुदूर क्षेत्र में यहां पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) की पांचवीं बैठक के इतर मलेशिया के प्रधानमंत्री से बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि व्लादिवोस्तोक में बैठकें जारी हैं। प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-मलेशिया सहयोग को विविधतापूर्ण बनाने के तरीकों पर चर्चा की ताकि दोनों देशों के लोगों की भलाई हो सके। एक महत्वपूर्ण आसियान सहयोगी के साथ संबंध मजबूत कर रहे हैं। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री मोदी की महातिर के साथ बैठक के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मामला उठाया। दोनों पक्षों ने फैसला किया है कि हमारे अधिकारी इस संबंध में संपर्क में रहेंगे और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मामला है।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर भाजपा ने रिलीज की फिल्म, 9 मिनट में देखें 70 साल की कहानी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से व्लादिवोस्तोक में ईईएफ 2019 के इतर मुलाकात की। भारत एवं मलेशिया के द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर वार्ता की गई। मोदी 20वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता और पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) की पांचवीं बैठक में भाग लेने के लिए रूस आए हैं। मोदी को व्लादिवोस्तोक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा आने पर गार्ड ऑन ऑनर दिया गया। यह मंच रूस के पूर्वी सुदूर क्षेत्र में कारोबार एवं निवेश अवसरों के विकास पर ध्यान केंद्रित करता है और क्षेत्र में भारत एवं रूस के बीच निकट एवं आपसी लाभकारी सहयोग विकसित करने के लिए अपार संभावनाएं पेश करता है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने रूस में शिंजो आबे से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा

ईईएफ का आयोजन चार से छह सितंबर तक व्लादिवोस्तोक में किया जा रहा है। विदेश सचिव विजय गोखले ने मोदी के रूस रवाना होने से पहले पिछले सप्ताह नयी दिल्ली में कहा था कि इस यात्रा के दौरान हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़