भारत, यूरोपीय संघ पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध: Piyush Goyal

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2026

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) दोनों पक्षों की कंपनियोंऔर लोगों की समृद्धि के लिए परस्पर लाभकारी और महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गोयल ने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ भारत के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक और रणनीतिक साझेदार है। मंत्री ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा है, हम अपने व्यवसायों और लोगों की समृद्धि के लिए एक परस्पर लाभकारी और महत्वाकांक्षी भारत-ईयू एफटीए के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता को महत्व देते हैं।

यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविच का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पिछले एक साल में हमारे और हमारी टीमों के बीच निरंतर और रचनात्मक जुड़ाव हमें एक फलदायी परिणाम के करीब ले आया है। अन्य अधिकारियों के साथ भारत आए मारोस सेफकोविच ने कहा कि मंत्री गोयल के साथ यह उनकी व्यक्तिगत रूप से 10वीं मुलाकात होगी।

उन्होंने लिखा, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम अपनी एफटीए वार्ता के समापन के करीब हैं। पिछला एक साल बहुत गहन रहा है - संभवतः मेरा सबसे व्यस्त व्यापारिक जुड़ाव - जो इसके महत्व को दर्शाता है।

प्रमुख खबरें

Fashion Hacks: अब Tummy Fat की नो टेंशन! जींस के साथ ये टॉप्स देंगे Super Slim लुक

Jipinng की ऑर्मी का खतरनाक खेल! चीन के टॉप जनरल पर क्यों हुआ बड़ा एक्शन

Shri Krishna Mantra: Premanand Maharaj ने बताया Krishna का सबसे Powerful मंत्र, 21 दिन में दूर होंगे जीवन के सारे क्लेश

ऊपर थे 4 हेलीकॉप्टर, अचानक नीचे से मोदी ने किया इशारा और फिर...