इजराइल में सभी भारतीयों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है भारत: विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024

नयी दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को कहा कि कथित तौर पर हिजबुल्ला की ओर से किये गये मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत के बाद वह इजराइल में अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘इजराइल में हमारे 18,000 से अधिक देखभालकर्ता और अन्य पेशेवर हैं। उनकी सुरक्षा हमारे लिए चिंता का प्रमुख विषय है।’’ 


केरल के रहने वाले पैट निबिन मैक्सवेल चार मार्च को उत्तरी इजराइल के गलील में हुए मिसाइल हमले में मारे गए थे। यह मिसाइल कथित तौर पर हमास के समर्थन में हिजबुल्ला आतंकवादी संगठन द्वारा लेबनान से दागी गई थी। जायसवाल ने कहा कि इजराइल में भारतीय दूतावास उस देश में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने एक ‘हेल्पलाइन’ की शुरुआत की है। हमने उनकी सुरक्षा के लिए एक परामर्श भी जारी किया है। 


परामर्श का हवाला देते हुए, जायसवाल ने इजराइल में भारतीयों से सतर्क रहने का आह्वान किया। वहीं, झारखंड में स्पेन की एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की घटना के कुछ दिन बाद, विदेश मंत्रालय ने कहा कि मामले की ‘‘जांच जारी है’’ और इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स के फर्जी केस में मुझे फसाया गया था, मुआवजे की मांग करते हुए BJP नेता ने किया उच्चतम न्यायालय का रुख


पुलिस ने दो मार्च को कहा था कि झारखंड के दुमका जिले में स्पेन की पर्यटक के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसा कि आप जानते हैं, मामले की जांच जारी है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’ प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि आपने यह भी देखा होगा कि झारखंड के उच्च न्यायालय ने इस विशेष मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव