भारत-जर्मनी ने व्यावसायिक शिक्षा, प्रशिक्षण को करार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

नयी दिल्ली। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने मंगलवार को इंडो जर्मन चैंबर आफ कॉमर्स (आईजीसीसी) के साथ व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है। एमओयू पर हस्ताक्षर जर्मनी के राजदूत मार्टिन ने की मौजूदगी में किए गए।

एमओयू के तहत जो विद्यार्थी भारत में विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा करेंगे उन्हें मिलने वाले प्रमाणपत्र की जहां भारत में मान्यता होगी, वहीं जर्मनी में भी उसकी मान्यता होगी। वे भारत में कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे और साथ ही जर्मनी में भी आसानी से नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने पिछले साल मई में यह विचार आगे बढ़ाया था।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस का घोषणापत्र लागू हुआ तो भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी: Sitharaman

ठाणे में इमारत में आग लगने से 20 बिजली मीटर नष्ट हुए, कोई हताहत नहीं

Poonch Attack: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान दूसरे दिन भी जारी

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं