भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्‍ड कप क्वालीफायर में आसान ड्रॉ खेला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2019

कुआलालंपुर। भारतीय फुटबॉल टीम को 2022 विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के दूसरे दौर में कमोबेश आसान ड्रा मिला है जिसमें उसके साथ कतर, ओमान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। यहां एशियाई फुटबाल परिसंघ के मुख्यालय पर निकाले गए ड्रा मेंएशिया की 40 टीमों को पांच पांच टीमों के समूह में बांटा गया है । सभी टीमें एक दूसरे से एक दूसरे के मैदान पर पांच सितंबर से शुरू हो रहे राउंड राबिन मुकाबले खेलेंगी। 

इसे भी पढ़ें: सुनील छेत्री के दो गोल के बावजूद भारतीय टीम उत्तर कोरिया से हारी 

ग्रुप की आठों विजेता टीमें और चार सर्वश्रेष्ठ उपविजेता 2022 विश्व कप क्वालीफायर के आखिरी दौर में और 2023 एएफसी एशियाई कप फाइनल्स में खेलेंगी जो चीन में होगा। भारतीय टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा सकती है। फाइनल दौर में पहुंचने के लिये उसे ओमान और कतर के खिलाफ भी अच्छा खेलना होगा। ओमान और भारत के बीच 2019 एशियाई कप का मैच गोलरहित ड्रा रहा था। भारतीय कोच इगोर स्टिमक ने इसे कठिन चुनौती बताते हुए कहा ,‘ युवा टीम के लिये यह आसान चुनौती नहीं होगी। हमें कठिन ग्रुप मिला है। हम किसी टीम को हलके में नहीं लेंगे।

प्रमुख खबरें

कश्मीरी कहवा, मछली और साग, राष्ट्रपति भवन में पुतिन की डिनर पार्टी में क्या-क्या खाना परोसा गया?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वीर सावरकर इम्पैक्ट अवार्ड्स का उद्घाटन, एलजी मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक

Yes Milord: राष्ट्रीय शर्म की बात है...16 साल से पेंडिंग एसिड अटैक केस पर SC ने किसे सुनाया