भारत ने छह देशों से इस्पात उत्पादों पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2016

भारत ने आज चीन व दक्षिण कोरिया सहित छह देशों से हॉट रोल्ड इस्पात उत्पादों पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने की घोषणा आज की। सरकार के इस कदम का उद्देश्य घरेलू कंपनियों को उक्त देशों से औने पौने दाम पर आयात के प्रतिकूल प्रभावों से बचाना है। वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले राजस्व विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार यह डंपिंगरोधी शुल्क फिलहाल छह महीने के लिए लगाया गया है।

 

इसके तहत चीन, जापान, कोरिया, रूस, ब्राजील व इंडोनेशिया से हॉट रोल्ड उत्पादों के आयात पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाया गया है। वाणिज्य मंत्रालय के अधीनस्थ डंपिंगरोधी महानिदेशालय की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है। एस्सार स्टील इंडिया, सेल व जेएसडब्ल्यू स्टील ने इस बारे में शिकायत करते हुए याचिका दायर की थी।

 

प्रमुख खबरें

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!

खरमास में करें ये 5 खास उपाय, बदल जाएगी किस्मत, दूर होंगे सभी दुख और बाधाएं

Kerala पर DK Shivakumar के बयान से भड़की BJP, पूछा- क्या प्रियंका गांधी सहमत हैं?

Battle of Begums का चैप्टर क्लोज! एक हुईं दुनिया से रुखसत, एक सत्ता से दूर, 34 साल की लड़ाई में तिल-तिल तबाह होता रहा बांग्लादेश