Silicon Valley की स्टार्टअप कंपनी के प्रमुख ने कहा, भारत के पास है अविश्वसनीय इंजीनियरिंग शक्ति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2023

सिलिकॉन वैली। सिलिकॉन वैली स्थित एक प्रमुख स्टार्टअप के प्रमुख ने भारत को एक ‘‘अविश्वसनीय इंजीनियरिंग शक्ति’’ बताया है। उन्होंने कहा कि अगर देश इस क्षमता को पहचान ले, तो वहां गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दुनिया की कुछ बेहतरीन कंपनियां पैदा हो सकती हैं। ‘प्लग एंड प्ले’ के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सईद अमीदी ने कहा कि भारतीय लोग अत्यधिक प्रतिभाशाली और स्मार्ट हैं, यही वजह है कि 50 प्रतिशत स्टार्टअप के संस्थापक भारत से हैं। प्ल एंड प्ले निवेशकों, स्टार्टअप और दुनिया के बड़े कंपनियों को आपस में जोड़ने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें: डेलॉयट ने भारतपे में गलत तरीके से स्वीकृत वेंडरों पर उठाए थे सवाल

उन्होंने कहा, मैं आपको बता सकता हूं कि इस इमारत में जो स्टार्टअप हैं, या जो प्लग एंड प्ले से जुड़े हैं या जिनमें हम निवेश करते हैं, उनमें से 50 प्रतिशत भारत से हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में प्लग एंड प्ले ने एआई और अन्य संबंधित तकनीकों पर एक संवाद सत्र के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मेजबानी की थी। एक सवाल के जवाब में सईद ने कहा कि उनके शोध के मुताबिक भारत एक अविश्वसनीय इंजीनियरिंग शक्ति है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं गलत नहीं हूं, तो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में हर साल करीब 40 लाख नए स्नातक तैयार होते हैं। मुझे लगता है कि भारत में आपके पास यही शक्ति है। अगर हम इस ताकत का इस्तेमाल करें, तो गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दुनिया की कुछ बेहतरीन कंपनियां भारत में पैदा होंगी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची