क्या भारत ने कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर लगाया है प्रतिबंध ? सूत्र ने दी यह जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2021

नयी दिल्ली। भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है और आने वाले दिनों में साझेदार देशों को चरणबद्ध तरीके से टीके की आपूर्ति की जाएगी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत की उत्पादन क्षमता एवं राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की आवश्यकताओं के मुताबिक समय-समय पर टीके की आपूर्ति के संबंध में आकलन किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि सभी पक्षों के शेड्यूल को आवश्यकतानुसार समायोजित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा और इस तरह के सामूहिक सहयोग के बल पर ही महामारी से निपटा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 53,476 नए मामले आए 

एक सूत्र ने कहा कि हमने पहले ही उल्लेख किया था कि भारत अपनी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आने वाले सप्ताह और महीनों में चरणबद्ध तरीके से साझेदार देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति जारी रखेगा। उन्होंने कहा, इस रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कुछ अन्य देशों की तरह हमने टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis