भारत ने विभिन्न देशों को कोरोना वायरस टीके की 229 लाख खुराक भेजी है: विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2021

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने कोरोना वायरस के टीके की 229 लाख खुराक विभिन्न देशों को भेजी हैं। इनमें से 64 लाख खुराक अनुदान के तौर पर दी गयी और 165 लाख की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गयी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक टीका आपूर्ति पहल को भारत आगे बढ़ाना जारी रखेगा और चरणबद्ध तरीके से इसमें कई देशों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अब तक हमने दुनिया को कुल 229.7 लाख खुराक की आपूर्ति की है। इनमें से 64.7 लाख खुराक अनुदान सहायता के तौर पर भेजी गयी है जबकि 165 लाख खुराक की आपूर्ति वाणिज्यिक आधार पर की गयी है।’’ श्रीवास्तव ने कहा कि भेंट के तौर पर कोरोना वायरस टीके की खुराकें बांग्लादेश (20 लाख), म्यांमा (17 लाख), नेपाल (10 लाख), भूटान (1.5 लाख), मालदीव (एक लाख), मॉरीशस (एक लाख), सेशेल्स (50,000), श्रीलंका (पांच लाख), बहरीन (एक लाख), ओमान (एक लाख), अफगानिस्तान (पांच लाख), बारबडोस (एक लाख) और डोमिनिका (70,000) को भेजी गयी हैं। उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक आधार पर ब्राजील (20 लाख), मोरक्को (60 लाख), बांग्लादेश (50 लाख), म्यांमा (20 लाख), इजिप्ट (50,000), अल्जीरिया (50,000), दक्षिण अफ्रीका (10 लाख), कुवैत (दो लाख), यूएई (दो लाख) को टीके की आपूर्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि आगामी हफ्तों में अफ्रीका, लातिन अमेरिका, केरीकॉम, प्रशांत क्षेत्र समेत अन्य देशों को टीके की आपूर्ति की जाएगी। ‘केरीकॉम’ में 20 कैरेबियाई देश हैं जहां करीब 1.6 करोड़ की आबादी है। क्या कनाडा को भी टीके की खुराक भेजी जाएगी, इस पर उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA