IND vs ENG: इंग्लैंड क्यूरेटर से हेड कोच गौतम गंभीर ने की डिमांड, पिच को लेकर कही ये बात

By Kusum | Jun 11, 2025

बेकेनहैम काउंटी ग्राउंड के हेड पिच क्यूरेटर जोश मार्डेन ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, जोश मार्डेन ने बताया है कि हेड कोच गंभीर और मैनेजमेंट ने उनको इंग्लैंड के बहुप्रतीक्षित दौरे की तैयारियों के संबंध में मैसेज दिया था कि उन्हें एक अच्छी पिच चाहिए। 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में कर रही है। 


टीम इंडिया ने साउथ ईस्ट लंदन के बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया है, जहां वे अपने बल्लेबाजी दिग्गजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं, जिससे एक नए युग की शुरुआत हो रही है। रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेनिंग के लिए पिच क्यूरेटर से भारतीय टीम ने एक अच्छी पिच तैयार करने के लिए कहा है। 


मार्डेन ने बताया कि, हां गौतम गंभीर और अन्य कोचिंग स्टाफ ने अपनी आंतरिक बैठक के बाद हमसे बात की। उनका संदेस स्पष्ट था कि हमें एक अच्छी पिच चाहिए। बहुत सपाट या बहुत हरी नहीं, बल्कि ऐसी जो वास्तव में मैच की तैयारी में मदद करे। वे अधिक रियलिस्टिक कंडीशंस चाहते थे ना कि केवल बल्लेबाजी अभ्यास। इसलिए हमने कुछ चीजों को एडजस्ट किया। घास का कवर, नेट की चौड़ाई और लेंत का विस्तार। इसके बाद से फीडबैक अच्छा रहा है। 


पिच क्यूरेटर ने आगे बताया कि, यहां की मिट्टी स्वाभाविक रूप से बल्लेबाजों के अनुकूल है, इसलिए देखने में विकेट सूखी या सपाट लग सकती है लेकिन हम घास के डेनसिटी को मैनेज करते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया द्वारा वर्तमान में उपयोग की जाने वाली पिचों में हमारी समान्य सफेद गेंद वाली सतहों की तुलना में थोड़ी ज्यादा घास है। ये एक सूक्ष्म संतुलन है। भूरे रंग की सतह के साथ भी, अगर आप सही लंबाई पर गेंद डालते हैं, तो इसमें तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त जान होती है। 

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, PM अली ने गले लगाकर किया स्वागत

BMC चुनाव में एक साथ मैदान में उतरेंगे उद्धव-राज, राउत ने किया साफ- कांग्रेस क्या सोचती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

प्रोटोकॉल तोड़ PM मोदी को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे जॉर्डन क्राउन प्रिंस, युवराज के साथ दिखी अलग ही कैमेस्ट्री