संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने दुनिया को चेताया, अलकायदा के रिश्ते लश्कर एवं जैश जैसे आंतकी समूहों से और मजबूत हो रहे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2022

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने मंगलवार को कहा कि अलकायदा के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी समूहों के साथ संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि अफगानिस्तान के हालिया घटनाक्रम से आतंकी समूहों को दोबारा ऊर्जा मिली है।

इसे भी पढ़ें: विवाह संस्था की रक्षा वैवाहिक बलात्कार को अपवाद मानने का आधार नहीं हो सकता: न्यायमित्र

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ग्लोबल काउंटर टेररिज्म काउंसिल द्वारा आयोजित सम्मेलन में कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने अपनी रणनीति को बदल दिया है, जिसका ध्यान अब सीरिया और इराक में पैर जमाने पर है और इसके क्षेत्रीय सहयोगी अपने विस्तार को मजबूत कर रहे हैं, खासकर अफ्रीका और एशिया में। तिरुमूर्ति ने कहा कि 2001 में 9/11 का आतंकवादी हमला आतंकवाद के प्रति हमारे दृष्टिकोण को लेकर एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।

प्रमुख खबरें

आर्थिक समीक्षा राजकोषीय स्थिति के बारे में नहीं, बल्कि सरकार के पाखंड के बारे में है: Surjewala

Trump ने अमेरिका में बिकने वाले विमानों पर कनाडा से 50 प्रतिशत शुल्क वसूलने की धमकी दी

आर्थिक समीक्षा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हासिल की गई उपलब्धियों को दर्शाती है: Amit Shah

FTA के तहत यूरोपीय संघ के बैंक भारत में चार साल में खोल सकते हैं 15 शाखाएं