भारतीय बाजार को वैश्विक कारोबारियों के लिए खोलने वाले INX की सराहना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2017

सिंगापुर। मात्र नौ महीने पुराने इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (इंडिया आईएनएक्स) को फ्यूचर्स एंड ऑप्शन वर्ल्ड (एफओडब्ल्यू) ने सबसे तेजी से उभरते शेयर बाजार का खिताब दिया है। साथ ही इसकी पहचान एक ऐसे शेयर बाजार के रूप में की है जिसने भारतीय बाजार को वैश्विक कारोबारियों के लिए खोला है। आईएनएक्स को गुरुवार रात लंदन के यूरोमनी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के एफओडब्ल्यू ने यह खिताब दिया।

एफओडब्ल्यू के प्रबंध निदेशक विलियम मिटिंग ने कहा कि इंडिया आईएनएक्स के माध्यम से ‘हमें विश्वास है कि भारतीय बाजार और खुलेगा और इसका अंतरराष्ट्रीयकरण होगा।’’ मिटिंग ने कहा कि वे इंडिया आईएनएक्स को अंतरराष्ट्रीय बाजार के एक रास्ते के रूप में देखते हैं और यह भारतीय उत्पादों की पहुंच अंतरराष्ट्रीय उत्पादों तक बनाएगा।

 

प्रमुख खबरें

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की