ISIS संगठन को लेकर भारत चिंतित, खुफिया एजेंसी सतर्क

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 29, 2021

अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद आतंकी संगठनों को एक नई ताकत मिली है ।अब काबुल हमले में शामिल आतंकी संगठन आईएसआईएस -के (खुरासान ग्रुप )को लेकर भारतीय खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।

 

भारतीय खुफिया अधिकारियों को आशंका है कि यह ग्रुप जिहादी मानसिकता का विस्तार करना चाहता है ,जिसके तहत यह भारत तक पहुंचने की कोशिश करेगा। इसकी मंशा युवाओं को अपने संगठन से जोड़ने और आतंकी हमले कराने की रहती है ।भारत इसलिए भी सतर्क है क्योंकि केरल और मुंबई के कुछ युवा पहले भी इस ISIS संगठन में शामिल हो चुके हैं।

 

खुफिया अधिकारियों का कहना है कि अगर यह ग्रुप साजिश रचता है तो भारत के कुछ कट्टरपंथी या आतंकी संगठन फिर से सिर उठा सकते हैं । इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज के समय में अनिश्चितता और उथल-पुथल को देखते हुए भारत को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार होगा।

प्रमुख खबरें

Vladimir Putin के खतरनाक इरादे, पश्चिमी देशों के खिलाफ परमाणु अभ्यास करेगा रूस

पुलिस हिरासत से भागा खुंखार अपराधी, दिल्ली के लोधी कॉलोनी में हत्या के आरोप में थाने में बंद था

Sikkim Elections 2024: पूर्व सीएम चामलिंग ने राज्य में लगाया कुशासन का आरोप, कहा- यह आखिरी मौका

Breaking News: तमिलनाडु में बेहद दर्दनाक हादसा! कन्नियाकुमारी तट के पास 5 मेडिकल छात्र समुद्र में डूब गए