चौथी औद्योगिक क्रांति की ओर बढ़ रही वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत-लातविया अहम साझेदार हो सकते हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2019

रीगा। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को विश्व अर्थव्यवस्था चौथी औद्योगिक क्रांति की ओर बढ़ रही है जहां प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष की अहम भूमिका होगी और ऐसे में भारत और लातविया अहम साझेदार हो सकते हैं। उपराष्ट्रपति तीन देशों लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया की पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में लातविया पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़ें: संसद के नये भवन सहित विभिन्न विकल्पों पर सरकार कर रही है विचार: नरेन्द्र मोदी

लातविया की राजधानी रीगा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘मैं भारतीय और लातवियाई कंपनियों के लिए नए युग की प्रौद्योगिकी में सहयोग की असीम संभावना देखता हूं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में रह रहे तीन करोड़ भारतीयों के योगदान पर वह गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आपका अपनी मातृभूमि के विकास और समृद्धि में सहयोग सराहनीय है। आप सभी भारत में विदेश निवेश, प्रौद्योगिकी, विशेषज्ञता और सद्भावना लाने के माध्यम हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह को है वेंकैया नायडू से एक छोटी-सी शिकायत...

नायडू ने कहा कि हालांकि लातविया में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या बहुत कम है लेकिन दोनों देशों के बीच मित्रवत संबंध और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने में उनकी भूमिका अहम है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से दोनों देशों का संबंध विभिन्न क्षेत्रों में प्रगाढ़ हो रहे हैं।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America