Covid-19 Cases In India | कोरोना के मामलों में फिर उछाल, 2,82,970 नये केस और 441 लोगों की मौत

By रेनू तिवारी | Jan 19, 2022

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,82,970 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,79,01,241 हो गई। वहीं, 441 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई है । सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में कर्नाटक में 41,457 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 39,207 मामले, केरल में 28,481 मामले, तमिलनाडु में 23,888 मामले और गुजरात में 17,119 मामले हैं।

इन पांच राज्यों से लगभग 53.07 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले कर्नाटक 14.65 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। पिछले 24 घंटों में देश में कुल 441 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई है। भारत की रिकवरी दर अब 93.88 प्रतिशत है। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट केनिर्णय की भाषा पर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई 

वहीं दूसरी तरफ  WHO का कहना है कि इस साल कोविड -19 स्वास्थ्य आपातकाल खत्म हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन में आपात स्थिति के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि यदि टीकाकरण और दवाओं में भारी असमानताओं को जल्दी से संबोधित किया जाता है, तो कोरोनोवायरस महामारी – मौतें, अस्पताल में भर्ती और तालाबंदी – इस साल खत्म हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होंगी मुलायम सिंह की बहू? जानें अपर्णा यादव के बारे में यह महत्वपूर्ण बातें 

विश्व आर्थिक मंच द्वारा आयोजित वैक्सीन असमानता पर एक पैनल चर्चा के दौरान बोलते हुए डॉ माइकल रयान ने कहा, "हम वायरस को कभी खत्म नहीं कर सकते" क्योंकि इस तरह के महामारी वायरस "पारिस्थितिक तंत्र का हिस्सा बन जाते हैं।" लेकिन "हमारे पास इस साल सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को समाप्त करने का एक मौका है यदि हम उन चीजों को करते हैं जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं,"

डब्ल्यूएचओ ने अमीर और गरीब देशों के बीच कोविड -19 टीकाकरण में असंतुलन को एक भयावह नैतिक विफलता बताया है। कम आय वाले देशों में 10% से कम लोगों को कोविड -19 वैक्सीन की एक खुराक भी मिली है। 

प्रमुख खबरें

केरल में एलडीएफ नेता पर हमले के आरोप में छह भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

Delhi Bans Tandoor | तंदूरी रोटी, चिकन-सोया चाप जैसी चीजों का दिल्लीवाले अब नहीं ले पाएंगे मजा! दिल्ली सरकार ने निकाल ये कड़ा आदेश

मोगैम्बो के रिकॉर्ड में नाम बदलने के अलावा कुछ भी नहीं..., बीके हरिप्रसाद ने PM Modi पर कसा तंज

दिल्ली-NCR में आज भी प्रदूषण का कहर, कई कांग्रेस नेताओं ने संसद में पेश किया स्थगन प्रस्ताव