भारत अपनी जलवायु परिवर्तन संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर: जयशंकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2021

नयी दिल्ली। जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत द्वारा किए गए कार्यों को अग्रणी करार देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि देश जलवायु परिवर्तन शमन संबंधी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की राह पर अग्रसर है। विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में विश्व का सबसे तेज गति से बढ़ता सौर ऊर्जा कार्यक्रम भारत में है। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाया था चीन में फंसे नाविकों का मुद्दा, मंडाविया ने कहा- 14 फरवरी को लौटेंगे भारत


उन्होंने कहा, ‘‘हमने आठ करोड़ से अधिक परिवारों तक खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन पहुंचाना सुनिश्चित किया है, जिसके चलते प्रति वर्ष करीब 47 अरब केडब्ल्यूएच ऊर्जा की बचत संभव हो सकी है। इसके साथ ही कार्बन उत्सर्जन में 3.8 करोड़ टन की कमी आई है। यह पूरी दुनिया में स्वच्छ ईंधन का सबसे बड़ा अभियान है।’’ विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए हमें वैश्विक जागरूकता की आवश्यकता है। पिछले पांच वर्षों में भारत में नवीकरण ऊर्जा की स्थापित क्षमता में 162 फीसदी का इजाफा हुआ है।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला