भारत एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुआ बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2019

हांगकांग। भारत एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में चीनी ताइपै से 2.3 से हारकर बाहर हो गया हालांकि उदीयमात अश्मिता चालिहा और पुरूष युगल में अरूण जार्ज तथा संयम शुक्ला का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अश्मिता और जार्ज शुक्ला ने पहले दो मैच जीतकर भारत को 2.0 से बढत दिलाई। अगले तीन मैच हारकर हालांकि भारत बाहर हो गया। ग्रुप बी के पहले मैच में भारत को सिंगापुर ने इसी अंतर से हराया था।  

इसे भी पढ़ें: सुदीरमन कप बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत को मिला कठिन ड्र

इस जीत के साथ चीनी ताइपै क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। जार्ज और शुक्ला ने दुनिया की 14वें नंबर की जोड़ी लियाओ मिन चुन और चिंग हेंग को 21.17, 17.21, 21.14 से हराया। असम की अश्मिता ने अपना मुकाबला 21.18, 17.21, 21.19 से जीता। दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी वांग झू वेइ ने तीन बार के भारत के राष्ट्रीय चैम्पियन सौरभ वर्मा को 21.7, 16.21, 23.21 से मात दी। महिला युगल और मिश्रित युगल में भी भारत को पराजय झेलनी पड़ी। 

प्रमुख खबरें

सेहत संबंधी कारणों से Sharad Pawar के सोमवार के कार्यक्रम रद्द: राकांपा (एसपी)

किसकी वजह से शहीद हुए, पहले कहां कोई शहीद होता था?, पुंछ में हुए आतंकी हमले पर यह क्या बोल गए तेजप्रताप

जाने-माने वकील Sai Deepak ने कहा- भारत के लिए आने वाले पांच साल आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ अस्थिरता वाले भी होंगे

Dehradun में कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत