भारत का अपना 4जी ढांचा 2025 के मध्य तक स्थापित कर दिया जाएगा: Jyotiraditya Scindia

By Prabhasakshi News Desk | Sep 11, 2024

नयी दिल्ली । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि भारत का अपना 4जी प्रौद्योगिकी ढांचा (स्टैक) 2025 के मध्य तक स्थापित कर दिया जाएगा। संचार मंत्री सिंधिया ने यहां एआईएमए राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन के 51वें संस्करण में देश और सरकार के लिए तीन प्रमुख लक्ष्यों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने अपने अस्तित्व में पहली बार अपना स्वयं का 4जी प्रौद्योगिकी ढांचा विकसित किया है, जिसे अगले वर्ष के मध्य तक स्थापित दिया जाएगा। ’’ सिंधिया ने कहा कि न केवल प्रौद्योगिकी को लागू करना महत्वपूर्ण है, बल्कि स्वदेशी प्रौद्योगिकी को डिजाइन और विकसित करना भी महत्वपूर्ण है। 


उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अपने लिए तीन लक्ष्य तय किए हैं। पहला लक्ष्य परिपूर्णता सुनिश्चित करना है...हमारे देश के हर हिस्से को डिजिटल प्रौद्योगिकी से जुड़ना चाहिए। हर व्यक्ति को डिजिटल क्रांति के माध्यम से हर अवसर का लाभ उठाने में सक्षम होना चाहिए।’’ सिंधिया ने कहा कि भारत ने देशभर में करीब साढ़े चार लाख टावर लगाए हैं। सरकार ने करीब 20,000 और टावर लगाने के लिए प्रतिबद्धता जतायी है और इस पहल के लिए 44,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 के मध्य तक हम अपने देश में 100 प्रतिशत परिपूर्णता का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। ’’ 


सिंधिया ने कहा कि दूसरा लक्ष्य ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देना है और दूरसंचार उपकरण क्षेत्र में भी यही बदलाव लाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ तीसरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत में भविष्य उन्मुख प्रौद्योगिकी हो, हमारे लिए नई प्रौद्योगिकी को अपनाना महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारे लिए नई प्रौद्योगिकी के उत्पादन की अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल करना भी जरूरी है।’’ सिंधिया ने पोस्ट ऑफिस अधिनियम और नए दूरसंचार अधिनियम के बारे में भी बात की और परिवर्तनकारी बदलाव का वादा किया।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला