भारत ने पाकिस्तान के समक्ष पीर पंजाल क्षेत्र में घुसपैठ का मुद्दा उठाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2018

नयी दिल्ली। आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ को चिंता का विषय बताते हुए भारत ने आज पाकिस्तान से कहा कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के उत्तर में घुसपैठ बढ़ी है और इसे रोकने के लिए इस्लामाबाद को कदम उठाने चाहिए। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि दोनों सेनाओं के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बातचीत की।

पाकिस्तानी डीजीएमओ ने आश्वासन दिया कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के पास ऐसे तत्वों के किसी भी कदम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेगी और भारतीय पक्ष द्वारा साझा की गई जानकारी पर प्रतिक्रिया देगी ताकि आतंकवाद विरोधी अभियान सफल हो सकें।

बयान के अनुसार भारतीय डीजीएमओ ने जोर दिया कि आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ का प्रयास चिंता का कारण है। उन्होंने पाकिस्तान डीजीएमओ से कहा कि पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के उत्तर में ऐसी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis