भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी में गिरकर 92 लाख टन पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2019

नयी दिल्ली। भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2019 के दौरान करीब दो प्रतिशत गिरकर 91.80 लाख टन रह गया।विश्व इस्पात संगठन ने यह जानकारी दी। जनवरी 2018 में देश का कच्चा इस्पात उत्पादन 93.54 लाख टन था। विश्व इस्पात संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक कच्चा इस्पात उत्पादन जनवरी 2019 में 14.67 करोड़ टन रहा।

इसे भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू का आरोप, आंध्र प्रदेश को लेकर राज धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं मोदी

यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में करीब एक प्रतिशत है। चीन सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश है। चीन ने जनवरी 2019 में 7.50 करोड़ टन कच्चा इस्पात का उत्पादन किया। यह जनवरी 2018 के 7.18 करोड़ टन से करीब 4.3 प्रतिशत अधिक है।

इसे भी पढ़ें: विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर एक दिन के अनशन पर बैठे चन्द्रबाबू नायडू

चीन के बाद करीब 92 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया। इसके बाद जापान (81 लाख टन) और दक्षिण कोरिया (62 लाख टन) का उत्पादन किया। अमेरिका ने जनवरी 2019 में 76 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया।

प्रमुख खबरें

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि