'बंटवारे के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र, मुस्लिमों के पूर्वज भी हिंदू ही थे', बीजेपी नेता का बयान

By अंकित सिंह | Mar 21, 2023

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से वह चर्चा में आ सकते हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने साफ तौर पर कहा है कि आजादी के समय जो बंटवारा हुआ था, उसके बाद बचा हुआ भारत एक हिंदू राष्ट्र है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मुस्लिमों के पूर्वज भी हिंदू ही रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने एक मुस्लिम दोस्त का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा है कि उनका एक मुस्लिम दोस्त है जो हनुमान चालीसा का पाठ करता है और शिव मंदिर में पूजा भी करता है क्योंकि उसके पूर्वज राजपूत थे। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि हमारा देश पहले से ही हिंदू राष्ट्र है। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Budget: विधानसभा में बोले केजरीवाल, केंद्र ने पहली बार तोड़ी परंपरा, हम काम करने आएं हैं, लड़ने नहीं


हालांकि, उन्होंने उसकी पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान ऐसे समय में आया है। जब कुछ लोग लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्रितानी राज से वर्ष 1947 में आजादी के दौरान धार्मिक आधार पर हुए विभाजन के बाद बचा भारत ‘‘हिंदू राष्ट्र’’ ही है। इंदौर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भारत का विभाजन हुआ, तो इसी मसले (धार्मिक आधार) पर हुआ था। विभाजन के बाद पाकिस्तान बना और बचा हुआ देश तो हिंदू राष्ट्र ही है। अपने मुस्लिम दोस्त का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने उससे पूछा कि हनुमान और शिव की भक्ति की उन्हें कैसे प्रेरणा मिली, तो उन्होंने जवाब दिया कि जब उन्होंने उनके परिवार का इतिहास देखा, तो उन्हें पता चला कि उनके पुरखे राजस्थान के राजपूत थे और उनके कुछ रिश्तेदार अब भी राजपूत ही हैं जो राजस्थान और उत्तरप्रदेश में रहते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: सभापति की बैठक में नहीं पहुंचे विपक्षी दल के नेता, पीयूष गोयल बोले- विपक्ष ने पूरे सदन का किया अपमान


विजयवर्गीय ने दावा किया कि उनके मुस्लिम मित्र की तरह देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कहीं न कहीं इस बात को महसूस कर रहे हैं कि उनके पूर्वज कभी हनुमान चालीसा पढ़ते थे। भाजपा महासचिव ने यह भी कहा कि वह युवाओं को नशे की बुरी प्रवृत्ति से दूर करने के लिए ‘‘हनुमान चालीसा क्लब’’ बनाने की योजना पर विचार कर रहे हैं। पंजाब में अलगाववादियों की हालिया गतिविधियों पर विजयवर्गीय ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार बड़ी चिंता से काम कर रही है और सरकारी कदमों के अच्छे परिणाम सामने आएंगे।

प्रमुख खबरें

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार