India, Russia ने व्यापारिक संबंधों की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2023

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मान्तुरोव के साथ वर्चुअल बैठक कर व्यापार और निवेश संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। मान्तुरोव ही व्यापार और उद्योग मंत्री भी हैं। जयशंकर और मान्तुरोव ने भारत-रूस अंतर-सरकारी व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग आयोग (आईआरआईजीसी-टीईसी) की सह-अध्यक्षता की। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, “भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को पूरी क्षमता से संचालित करने के लिए दोनों पक्षों ने साथ काम करने के लिए सहमति जताई। इसमें व्यापार घाटा और बाजार संबंधी मुद्दों से भी निपटने पर सहमति जताई गई।” जयशंकर और मान्तुरोव ने मॉस्को में नवंबर, 2022 में आईआरआईजीसी-टीईसी ढांचे के अंतर्गत विभिन्न कार्यसमूहों और उप-समूहों की प्रगति की समीक्षा और नयी दिल्ली में होने वाली अगली बैठक के लिए आधार तैयार करने के लिए निर्देश दिया।

प्रमुख खबरें

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने साधा निशाना

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें

झारखंड और भाजपा का दिल का नाता, PM Modi बोले- कांग्रेस और जेएमएम में लूट तथा भ्रष्टाचार करने की चल रही रेस