चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का तंबाकू निर्यात अप्रैल-जून में 7% बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2018

नयी दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का तंबाकू निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 1,447.80 करोड़ रुपये रहा। इसमें अधिकतर निर्यात यूरोपीय और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को किया गया है। तंबाकू बोर्ड के अनुसार मात्रा के हिसाब से तंबाकू और इसके उत्पाद दोनों का निर्यात इस दौरान 2.65% बढ़कर 53,213 टन रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश ने 51,802 टन तंबाकू का निर्यात किया था। इसका मूल्य 1,352 करोड़ रुपये था।

 

हालांकि सिगरेट, बीड़ी और सिगार में उपयोग किए जाने वाले एफसीवी तंबाकू का निर्यात इस अवधि में घटकर 32,687 टन रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 33,401 टन था। किंतु मूल्य की दृष्टि से यह बढ़कर 814.37 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 791.46 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में देश का कुल तंबाकू निर्यात 2,12,916 टन रहा जिसका मूल्य 5,539.94 करोड़ रुपये था।

प्रमुख खबरें

Justice SK Mishra बने GST अपीलीय न्यायाधिकरण के पहले अध्यक्ष, वित्त मंत्री ने दिलाई शपथ

Madhya Pradesh में कांग्रेस ने की जोरदार वापसी, भाजपा को भी क्लीन स्वीप की आस

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?