Vijay Diwas 2023: वीरों के बलिदान को सलाम करता है भारत, पीएम मोदी ने विजय दिवस पर कहा- देश रहेगा उनका कर्जदार

By अभिनय आकाश | Dec 16, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'विजय दिवस' के मौके पर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के नायकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी वीरता और समर्पण देश के लिए बेहद गर्व का स्रोत है। उनका बलिदान और अटूट भावना हमेशा लोगों के दिलों और हमारे देश के इतिहास में अंकित रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत उनके साहस को सलाम करता है और उनकी अदम्य भावना को याद करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज, विजय दिवस पर, हम उन सभी बहादुर नायकों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने 1971 में निर्णायक जीत सुनिश्चित करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की। पाकिस्तान पर भारत की निर्णायक जीत से बांग्लादेश का जन्म हुआ।

इसे भी पढ़ें: 'डूब मरो, हमने कभी भी ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं की', आखिर कांग्रेस पर क्यों भड़के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

आज, विजय दिवस पर, हम उन सभी बहादुर नायकों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने 1971 में निर्णायक जीत सुनिश्चित करते हुए कर्तव्यनिष्ठा से भारत की सेवा की। उनकी वीरता और समर्पण राष्ट्र के लिए अत्यंत गौरव का स्रोत है। उनका बलिदान और अटूट भावना सदैव अंकित रहेगी। विजय दिवस हर साल उस जीत की याद में मनाया जाता है, जिसमें पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।


प्रमुख खबरें

संस्कृतभारती रेवाड़ी में आयोजित करेगी शीतकालीन संस्कृत प्रबोधन वर्ग: डॉ.नवीन शर्मा

CBSE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! 12वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर अब तक 19 लोगों की हो चुकी है मौत, राज्य सरकार ने जारी किए सख्त दिशानिर्देश

Finland Universities Campus in India: जल्द ही भारत में कैंपस ओपन कर सकती हैं फिनलैंड की यूनिवर्सिटी, शुरू हो सकता है एक्सचेंज प्रोग्राम