चीन के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बोले छेत्री, करना होगा बेहतरीन डिफेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2018

शुजोऊ। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गुरूवार को कहा कि शनिवार को चीन के खिलाफ 21 साल बाद होने वाले अंतरराष्ट्रीय अभ्यास मैच में रक्षात्मक होना सबसे अहम होगा। छेत्री ने कहा, ‘हमें काफी बेहतरीन डिफेंस करना होगा। मुझे यह महसूस हो रहा है कि हमें काफी रक्षात्मक होना होगा। हम उन्हें काफी खाली जगह नहीं दे सकते। और जब भी हमें थोड़ा सा भी मौका मिलेगा, हमें इसका फायदा उठाकर हमला बोलना होगा।’

उन्होंने कहा कि इस मैच में हमें हर विभाग में अपने खेल में शीर्ष पर रहना होगा। अगर हम अच्छा संयोजन नहीं कर पाये और एकजुट नहीं हो पाये तो वे हमें काफी जूझना पड़ेगा। छेत्री ने कहा कि भारत ने घरेलू मैदान के बाहर इतना बढ़िया नहीं किया है लेकिन अब रिकार्ड को बेहतर करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘अब ऐसा करने का समय आ गया है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि खिलाड़ी इस मौके का फायदा उठायेंगे और अच्छा नतीजा हासिल करेंगे। हमें खुद को कहना होगा कि हम सुधार कर रहे हैं। जनवरी में हमारे सामने कड़ी चुनौती सामने होगी और हमें उसके लिये तैयार रहना होगा।’

छेत्री ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि हम चीन जैसी टीम के खिलाफ खेल रह हैं। लेकिन यह थोड़ा अचरज भरा है कि हम इतने लंबे समय बाद उनसे खेल रहे हैं। हमें उनसे खेलते रहना चाहिए। इस मुकाबले के लिये काफी उत्साहित भी हूं कि उनकी टीम काफी मजबूत है और एशिया की सम्मानजनक टीम रही है।’

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की