By Kusum | Sep 25, 2025
अगले महीने खेले जाने वाली भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वहीं इस स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है। लेकिन अभी से जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट की चर्चा होने लगी है। क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड दौरे के दौरान बुमराह ने पांच टेस्ट में से सिर्फ तीन मैच खेले थे। वहीं फिलहाल, इन दिनों बुमराह टी20 एशिया कप में 2025 में खेल रहे हैं, जिसके फाइनल में भारत पहुंच चुका है।
बता दें कि, अब अटकलें लग रही थीं कि बुमराह को एशिया कप 2025 के फाइनल के चार दिन बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आराम दिया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई ने गुरुवार को इन अटकलों पर विराम लग दिया और बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इस दौरान बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच खेलेंगे या दो इस पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने जवाब दिया है।
अगरकर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुमराह इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दोनों मैच के लिए उपलब्ध हैं। चीफ सिलेक्टर ने कहा कि, बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मैच खेलना चाहते हैं। ये टीम दोनों टेस्ट के लिए है और वह दोनों खेलेंगे। इंग्लैंड दौरे के बाद अच्छा ब्रेक मिल चुका है और वह पांचवां टेस्ट नहीं खेले थे। एक महीने या पांच सप्ताह का ब्रेक हो चुका है। ये टूर्नामेंट (एशिया कप) भी पिछले हफ्ते तक काफी अंतराल पर चला। वह दोनों टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार और उत्सुक हैं। गौरतलब है कि, एशिया कप के ग्रुप चरण में ओमान के खिलाफ मैच में आराम दिया गया था। उन्हें शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आखिरी सुपर-4 मैच में भी आराम दिया जा सकता है।
अजीत अगरकर ने आगे कहा कि, सावधानी बर्तनी होगी लेकिन टीम पहले आती है। उन्होंने कहा कि, आमतौर पर जसप्रीत बुमराह चर्चा फिजियो, ट्रेनर और कोच से होती है। हम चाहते हैं कि वह अच्छा करें। वह शानदार परफॉर्मर हैं लेकिन हमें सावधान रहना होगा। हालांकि, टीम पहले आती है।