पोलैंड मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत की अच्छी शुरुआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने पोलैंड के ग्लिविस में महिलाओं के 13वें अंतरराष्ट्रीय सिलेसियन चैंपियनशिप के पहले दौर में रूस की एल्मीरा अजिजोवा को शिकस्त दी। लवलीना (69 किग्रा) ने सोमवार रात वेल्टरवेट वर्ग के मुकाबले में अजिजोवा के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की। अजिजोवा इस साल नेशन्स कप की रजत पदक विजेता हैं। लवलीना अगले दौर में चेक गणराज्य की मार्टिना श्मोरानजोवा से भिड़ेंगी।

लवलीना ने इस साल इंडिया ओपन में स्वर्ण और मंगोलिया में उलानबटोर कप में कांस्य पदक जीता है। इस टूर्नामेंट में भारत सहित 21 देशों के मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं जिसमें इंग्लैंड, कजाखस्तान, फ्रांस, जर्मनी और युक्रेन भी शामिल हैं। टूर्नामेंट की भारतीय टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण है। टीम में एमसी मैरीकोम (48 किग्रा) और एल सरिता देवी (60 किग्रा) देवी जैसी अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा पूर्व युवा विश्व चैंपियन शशि चोपड़ा (57 किग्रा) और एशियाई युवा चैंपियन मनीषा(54 किग्रा) जैसी मुक्केबाज शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान