भारत ने इराक के इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2019

नयी दिल्ली। भारत ने इराक के शहर इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को निंदा करते हुए विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया। बुधवार को हुए हमले में तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई है। 

एक बंदूकधारी ने इरबिल में तुर्की के एक व्यक्ति के रेस्त्रां के भीतर गोलीबारी की थी, जिसमें तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई। वह अंकारा के वाणिज्य दूतावास में तैनात थे। मीडिया द्वारा आतंकी हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है और विश्व समुदाय से सीमा-पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है।

 

प्रमुख खबरें

‘INDIA’ गठबंधन के साझेदारों में मतभेद से पूरे बंगाल में देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

Apple वॉच ने दिल्ली की महिला की बचाई जान, सटीक और उन्नत सुविधाओं के लिए टिम कुक को धन्यवाद दिया, CEO ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस संगठन के असहयोग और अविश्वास के कारण नामांकन वापस लिया : Akshay Kanti Bam

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल