ग्लोबल वार्मिंग के कारण शीतलता की कमी से लड़ रहा है भारत: अध्ययन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में किए एक अध्ययन में यह पाया गया है कि भारत उन नौ सबसे अधिक आबादी वाले देशों में शामिल है जहां ग्लोबल वार्मिंग के चलते शीतलन की कमी के कारण स्वास्थ्य तथा जलवायु को खतरा बना हुआ है। अध्ययन में पाया गया कि रणनीतिकारों को अपने देशों में तत्काल शीतलन तक पहुंच बढ़ाने के लिए कदम उठाना चाहिए , क्योंकि अधिक सक्रिय एवं एकीकृत नीति बनाने के लिए एक साक्ष्य आधार मौजूद है।

‘सस्टेनेबल एनर्जी फॉर ऑल‘ (एसई फॉर एएलएल) की कल जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि उद्योगपतियों , सरकारों और वित्तपोषकों को सभी के लिए टिकाऊ शीतलन समाधान प्रदान करने से मिलने वाली उत्पादकता , रोजगार और वृद्धि लाभ सहित विशाल वाणिज्यिक तथा आर्थिक अवसरों का आकलन करने एवं उस पर कार्य करने में सहयोग करना चाहिए। ‘‘चिलिंग प्रोस्पेक्ट: सस्टेनेबल कूलिंग फॉर ऑल’’ वैश्विक शीतलन की बढ़ती चुनौतियों एवं अवसरों का आकलन करने वाला यह पहला अध्ययन है।

प्रमुख खबरें

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress

बैंक ब्याज वसूली में उचित तरीका अपनाएं, ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क लौटाएंः RBI