भारत ने महामारी में ई-कॉमर्स की भूमिका पर WTO में चर्चा का सुझाव दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2022

नयी दिल्ली, भारत ने कोविड-19 महामारी के दौरान ई-कॉमर्स की भूमिका पर चर्चा के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में एक बैठक बुलाने का सुझाव दिया है। डब्ल्यूटीओ में भारत के राजदूत ब्रजेंद्र नवनीत द्वारा 23-24 फरवरी को आयोजित महासभा की बैठक में दिए गए एक बयान में इसका उल्लेख किया गया। इस बयान के अनुसार कई सदस्यों ने इस बारे में बात की कि कैसे ई-कॉमर्स ने महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उनकी अर्थव्यवस्थाओं को मदद पहुंचाई।

बयान के मुताबिक, नवनीत ने कहा, भारत महामारी के दौरान ई-कॉमर्स की भूमिका पर चर्चा करने का सुझाव देता है। हर देश के सकारात्मक उदाहरण हो सकते हैं। लेकिन, क्या अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स ने एक बड़ी भूमिका निभाई? विशेष रूप से सीमा-पार व्यापार के संबंध में सदस्यों के अनुभवों को सुनकर अच्छा लगेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि इस एजेंडा को महासभा की प्रत्येक बैठक के लिए एक स्थायी एजेंडा के रूप में अपनाया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत