करतारपुर के संबंध में पाकिस्तान ने भारतीय अधिकारी को किया तलब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारतीय मिशन प्रभारी को शुक्रवार को विदेश मंत्रालय तलब कर अवगत कराया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) के पास करतारपुर साहिब समेत देश में सभी गुरुद्वारों में धार्मिक परंपरा के पालन की जिम्मेदारी बनी रहेगी। इससे एक दिन पहले, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंधन एक सिख संस्था से लेकर एक अलग ट्रस्ट को सौंपने के पाकिस्तान के फैसले को ‘‘अत्यंत निंदनीय’’ बताते हुए भारत ने कहा था कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है।

इसे भी पढ़ें: NY अटॉर्नी जनरल ने ट्रंप पर साधा निशाना, कहा- अमेरिका के राष्ट्रपति अपने मतदाताओं का चयन नहीं करते

पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक यह रेखांकित किया गया कि सिख रहत मर्यादा के तहत पीएसजीपीसी के पास करतारपुर समेत गुरुद्वारा साहिबां में धार्मिक अनुष्ठान के पालन के संबंध जिम्मेदारी बनी रहेगी। इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अंतर्गत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) को पीएसजीपीसी के कार्यों को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है। विदेश विभाग ने कहा कि गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के मामलों का पीएसजीपीसी से पीएमयू को ‘स्थानांतरित’ करने के संबंध में किसी भी तरह का आक्षेप तथ्यों के विपरीत है और ऐतिहासिक पहल की भावना के खिलाफ है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव