चीन से बढ़ा भारत का तनाव तो नेपाल को सताने लगी चिंता, लिपुलेख में बढ़ा रहा गश्त

By अभिनय आकाश | Sep 03, 2020

एक तरफ बातचीत का ढोंग तो दूसरी ओर तवान बढ़ाने की कोशिश कुछ ऐसी ही है चालबाज चीन की नीति। चीन मानता नहीं और लगातार घुसपैठ की कोशिश में लगा है। अपनी उकसाने की हरकत से बाज नहीं आ रहा चीन अब तक तीन-तीन बार एलएसी पर घुसपैठ की कोशिश में है। चीन के साथ भारत के बढ़ते तनाव ने पड़ोसी देश नेपाल की भी टेंशन बढ़ा दी है। नेपाल सरकार लिपुलेख इलाके में भारतीय सेना की गतिविधियों पर नजर रख रही है। 

इसे भी पढ़ें: विश्व के विभिन्न नेताओं ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर जताया शोक, कहा- 'हमने सच्चा मित्र खो दिया'

खूफिया एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल की ओली सरकार ने नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स को लिपुलेख एरिया में भारतीय सेना की गतिविधि पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि लिपुलेख का इलाका ट्राइ जंक्शन हैं जहां भारत-चीन-नेपाल की सीमा मिलती है।

लिपुलेख में तैनात नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स बटालियन ने गृह मंत्रालय से लंबी दूरी तक गश्त की इजाजत भी मांगी है। इसमें कहा गया है कि भारत-चीन तनाव को देखते हुए उस इलाके में फोर्स की लॉन्ग रेंज यानी लंबी दूरी की पट्रोलिंग की इजाजत दी जाए। नेपाल ने इस इलाके में हाल ही में फोर्स की एक नई परमानेंट पोस्ट भी बनाई है। सूत्रों के मुताबिक चीन ने भी इस इलाके में अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है।


प्रमुख खबरें

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’

दिल्ली में फिर छाया घना ज़हरीला स्मॉग, AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार, कम विज़िबिलिटी के कारण उड़ानों पर भारी असर!

पहलगाम आतंकी हमले का सच अब आएगा सबके सामने बाहर, NIA की चार्जशीट खोलेगी पाकिस्तान के आकाओं का सच?

कर्नाटक के अथानी में वीर शिवाजी महाराज की 25 फीट की प्रतिमा स्थापित, Jyotiraditya Scindia ने किया अनावरण