अभिनव बिंद्रा को भरोसा, तोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज होंगे मेडल के प्रबल दावेदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2020

मुंबई। अभिनव बिंद्रा ने गुरूवार को कहा कि भारत अपने अभी तक के सबसे मजबूत दल के साथ आगामी तोक्यो ओलंपिक में निशानेबाजी में प्रबल दावेदार के तौर पर उतरेगा। यह पूछने पर कि क्या भारत निशानेबाजी में ओलंपिक में प्रबल दावेदार होगा तो बिंद्रा ने पीटीआई से कहा, ‘‘निश्चित रूप से, इसमें पूछने की बात ही नहीं है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप रैंकिंग सूची को देखेंगे तो हमारे कई निशानेबाज दुनिया के नंबर एक या शीर्ष दो-तीन स्थान पर बने हुए हैं तो इसी से आप समझ सकते हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: भारतीय खिलाड़ियों ने ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया

 

भारत के लिए ओलंपिक में एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने कहा, ‘‘कई स्पर्धाओं में हम प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगे। पिछले सत्र में हमने विश्व कप में सबसे ज्यादा पदक जीते थे तो इससे क्या दिखता है, हम प्रबल दावेदार हैं। ’’वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा ने कहा, ‘‘हमें इस बात को स्वीकारना होगा और इसकी प्रशंसा करनी होगी। उन्होंने जो अच्छा प्रदर्शन किया है और कर रहे हैं, उसकी प्रशंसा करनी होगी। ’’

 

प्रमुख खबरें

भारतीय वायु सेना की मदद से श्रीलंका में बहाल हो रहा सड़क संपर्क, सागर बंधु के तहत राहत कार्य तेज़

नेशनल कॉन्फ्रेंस की राह मुश्किल? फारूक अब्दुल्ला ने माना, अगले चार साल में करनी है बड़ी तैयारी

हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: Indigo की फ्लाइट रद्द होने से किराए में आया सुनामी जैसा उछाल, जेब पर भारी मार

सूर्या का तूफान! आदित्य तारे को पीछे छोड़ मुंबई टी20 में रचा इतिहास, बने रन मशीन