टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा हो सकता है रीशेड्यूल, BCB ने दिए संकेत

By Kusum | Jul 03, 2025

टीम इंडिया का अगस्त में होने वाला बांग्लादेश दौरा रीशेड्यूल होने की कगार पर पहुंच चुका है। इसके पीछे का कारण है कि बीसीसीआई को अभी भारत सरकार से बांग्लादेश दौरे पर जाने की अनुमति नहीं मिली है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी इस दौरे के रीशेड्यूल होने का हिंट दे दिया है। 


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बुधवार 2 जुलाई को न्यूज एजेंसी एएफपी को इस शेड्यूल को लेकर जानकारी दी थी। इस सीरीज के तहत 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाने थे, जिसकी शुरुआत 17 अगस्त से ढाका में होनी थी। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीडिया समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार रहमान ने एएफपी को बताया कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि दौरे में देरी हो सकती है। 


बीसीसीआई ने इस दौरे को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। रहमान ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा कि, ये दौरा एफटीपी का हिस्सा है, इसलिए इसे कैंसल करना कोई विकल्प नहीं है, लेकिन इसे आपसी सहमति से किसी समय पर रीशेड्यूल किया जा सकता है। 


वहीं अगर भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा टला तो फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा की इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदगी देर से नजर आएगी। विराट और रोहित टी20 के बाद टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में अगर वनडे सीरीज रीशेड्यूली होगी तो इन दोनों की वापसी भी देर से होगी।

प्रमुख खबरें

पर्यटक अमेरिका में कितने समय तक रह सकते हैं? दूतावास ने वीजा एक्सायरी डेट पर क्या नया अपडेट दिया?

बेहतर प्रदर्शन से विधानसभा चुनावों में खुलेगी राह!

कनाडा से मुंह मोड़ रहे छात्र,यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन में आई 80% तक की गिरावट

Agastya Nanda के डेब्यू फिल्म इक्कीस पर लगा ग्रहण? Amitabh Bachchan ने बताई फिल्म पोस्टपोन होने की चौंकाने वाली वजह