PM Modi UK Maldives Visit: भारत-UK व्यापार समझौते पर मुहर, मुइज्जू को मैसेज, PM मोदी की यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने क्या बताया?

By अभिनय आकाश | Jul 22, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से ब्रिटेन की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। वह प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर ब्रिटेन जा रहे हैं। वह विभिन्न हितधारकों के साथ कई बैठकें करेंगे और व्यापार समझौते, द्विपक्षीय संबंधों जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कल, 23 जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ चर्चा के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर जाएँगे। वह राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे। भारत और ब्रिटेन, दोनों देशों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है। पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी। 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह उनकी ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी।

इसे भी पढ़ें: भारत में तेज गति से आगे बढ़ता पर्यटन उद्योग

यूके-भारत मुक्त व्यापार समझौता

मीडिया को संबोधित करते हुए, मिसरी ने कहा कि भारत और यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद से एक-दूसरे के निकट संपर्क में हैं। "छह मई को प्रधानमंत्री मोदी और यूके के प्रधानमंत्री के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें घोषणा की गई थी कि दोनों पक्षों ने मुक्त व्यापार समझौते और अन्य मुद्दों पर बातचीत पूरी कर ली है। तब से, दोनों पक्ष एक-दूसरे के बहुत निकट संपर्क में हैं... हम आपको उचित समय पर इससे संबंधित अंतिम विवरण से अवगत कराएँगे। 

इसे भी पढ़ें: Shashi Tharoor vs Kerala Congress | के मुरलीधरन के कटाक्ष से दरार और गहरी, अब सामने आ गयी कांग्रेस और शशि थरूर के बीच की दुश्मनी

प्रधानमंत्री मोदी मालदीव का दौरा करेंगे

अपनी दो देशों की यात्रा के ब्रिटेन चरण के समापन के बाद, प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के लिए रवाना होंगे। वह 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में 'मुख्य अतिथि' होंगे। मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा 25 और 26 जुलाई को होगी। वह मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं... इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे... यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी, और नवंबर 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू द्वारा आयोजित किसी शासनाध्यक्ष की पहली राजकीय यात्रा होगी।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास, Kavach पर काम जारी

कोहली के लगातार शतकों ने बदली तस्वीर, विशाखापट्टनम वनडे के टिकट मिनटों में सोल्ड आउट

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद