By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2016
वाशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच महत्वाकांक्षी द्विपक्षीय निवेश संधि पर ‘बहुत खुली और मित्रवत बातचीत’ हो रही है और इसके आदर्श मसौदे का दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान हो चुका है। यह जानकारी एक शीर्ष अमेरिकी व्यापार अधिकारी ने दी।
अगले हफ्ते अमेरिका-भारत व्यापार नीति मंच की बैठक में शामिल होने आ रहे अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि माइकल फॉरमैन ने कहा, ‘‘हमने आदर्श मसौदे का आदान-प्रदान किया है, हमारे दलों के बीच कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं और हम एक दूसरे के आदर्श मसौदे को समझने के लिए सवाल-जवाब कर चुके हैं ताकि मतभेदों की पहचान की जा सके और इनका किन आधारों पर समाधान किया जा सकता है।’’ ओबामा प्रशासन के शीर्ष व्यापार अधिकारी फॉरमैन ने कहा कि बातचीत अभी जारी है और यह ‘बहुत खुली और मित्रवत है, जिसका हम स्वागत करते हैं।’