INDvsAUS: WTC 2023 फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया, जानें कैसा रहेगा लंदन का मौसम

By रितिका कमठान | Jun 07, 2023

जज्बे से भरी भारतीय टीम आज से डब्‍ल्‍यूटीसी सीजन के फाइनल मुकाबले में लंदन के ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। इस बार रोहित ब्रिगेड अपनी डब्‍ल्‍यूटीसी सीजन के पिछले फाइनल में की गई गलतियों को सुधारकर मैदान में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार इस मुकाबले के फाइनल तक पहुंचने में सफल हुई है। दूसरी बार फाइनल खेल रही भारतीय टीम इस बार जीत हासिल कर आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के 10 सालों के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

पहली बार आईसीसी डब्‍ल्‍यूटीसी सीजन के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर खिताब अपने कब्जे में करने के लिए जमकर पसीना भी बहाया है। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के लंदन में मौसम विलेन बन सकता है क्योंकि यहां बारिश आने की संभावना है। 

जानकारी के मुताबिक लंदन में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का पाइनल मुकाबला द ओवल मैदान में सात से 11 जून तक खेला जाएगा। इस मुकाबले में बारिश का भी साया मंडरा रहा है। एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के शुरुआती तीन दिनों में लंदन का मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस दौरान बारिश होने की संभावना बेहद कम है। मगर टेस्ट मैच के चौथे और पांचवे दिन बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक अंतिम दो दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने संभावना जताई है कि इस दौरान हवा 35 किमी की रफ्तार से चलेगी।

ऐसे हैं बारिश के हालात
7 जून को 1 प्रतिशत
8 जून को 1 प्रतिशत
9 जून को 2 प्रतिशत
10 जून को 65 प्रतिशत
11 जून को 100 प्रतिशत

रद्द हुआ मुकाबला तो कौन होगा विनर
बता दें कि अगर लंदन में बारिश इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विलेन बनती है और मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है या मुकाबला रद्द होता है तो इसके लिए भी खास तैयारी है। ऐसी स्थिति होने पर भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। आईसीसी के नियमों के मुताबिक फाइनल मुकाबला ड्रॉ होने पर या टाई होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव